हिंदी और गणित के साथ स्कूलों में शुरू हुई अद्र्ध वार्षिक परीक्षा एक सप्ताह के भीतर सभी विषयों की परीक्षा हो जाएगी संपन्न
कोरबा। जिला शिक्षा विभाग की ओर से अर्ध वार्षिक परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी किया गया है। कक्षा पांचवी व छठवीं की परीक्षा हिन्दी, सातवी की संस्कृत व आठवीं की परीक्षा गणित विषय के साथ प्रारंभ हो गई है। समय सारिणी जारी होने के साथ ही विद्यार्थियों ने तैयारी शुरू कर दी थी। कक्षा पहली की परीक्षा 23 से 25 नवम्बर के मध्य क्रमश: हिन्दी, गणित व अग्रेंजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। कक्षा दूसरी की क्रमश:अंग्रेजी, हिन्दी व गणित की परीक्षा होगी। चुनावी ड्यूटी में शिक्षकों की व्यस्तता के बाद अब प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा 23 नवंबर से प्रारंभ हो गई है। एक सप्ताह के भीतर कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक की सभी विषयों की परीक्षा संपन्न हो जाएगी। जिला शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल की परीक्षा के लिए समय सारणी जारी किया है। परीक्षा 23 नवंबर से प्रारंभ हुई है। यह परीक्षा 30 नवंबर तक चलेगी। प्राथमिक शाला की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और पूर्व माध्यमिक शाला की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी।
बॉक्स
तिमाही परीक्षा में हुआ था विलंब
बताया जा रहा है कि इस बार तिमाही परीक्षा भी विलंब से हुई। अक्टूबर और नवंबर माह में अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई थी। इसका असर स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है। इस कारण निर्धारित पाठ्यक्रम भी पूरे नहीं हो सके हैं। पाठ्यक्रम पूरा होने से पहले परीक्षा आयोजित की जा रही है। जबकि पिछले साल अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की गई थी। विभाग ने अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी व अभिभावकों को स्कूल व शिक्षकों से संपर्क करने की सलाह दी है।
बॉक्स
प्राचार्य व शिक्षकों को दिए गए निर्देश
इधर जिला शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों को सूचना दी गई। साथ ही प्रश्न पत्र को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विद्यार्थियों के बैठक व्यवस्था खास इंतजार करने को कहा गया है। ताकि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।