Wednesday, January 21, 2026

हेमूकालाणी का बलिदान दिवस 21 को

Must Read

कोरबा। पूज्य पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा द्वारा शहीद हेमूकालाणी का बलिदान दिवस 21 जनवरी को श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा। पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यवाहक अद्यक्ष चंदन दास कोटवानी व सचिव नरेश कुमार जगवानी ने बताया कि अंग्रेजों की गुलामी से भारतमाता को स्वतंत्र कराने के लिए देश के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे ही अविभाजित भारत के सिंध प्रांत के अमर शहीद हेमूकालाणी ने भी अल्पायु में अपने प्राण हंसते हंसते मां भारती को अर्पण किया था। स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमूकालाणी  का 83वां बलिदान दिवस पूज्य सिंधी पंचायत मनाएगा। कार्यक्रम सिंधु भवन रानी रोड में शहीद हेमूकालाणी द्वार के समीप सुबह 11 बजे होगा जहां अमर शहीद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। पदाधिकारियों ने नगर के सर्वसमाज के देशभक्तों से आग्रह है कि वे श्रद्धांजलि सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This