Friday, July 18, 2025

हेलीपैड के पीछे बने नशाखोरी के अड्डे को हटाया, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

Must Read

हेलीपैड के पीछे बने नशाखोरी के अड्डे को हटाया, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

कोरबा। एसईसीएल हेलीपैड के पीछे खाली पड़ी जगह नशाखोरों का खास अड्डा बना हुआ है। यहां कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से एक झोपड़ी बनाकर उसमें नाबालिक बच्चों सहित अन्य लोगों को नशे की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी, इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा मानिकपुर चौकी में की गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए मानिकपुर पुलिस एवं नगर निगम के अतिक्रमण दल के द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर उस झोपड़ी को हटाया गया। मौके से प्राप्त आपत्तिजनक सामग्रियों को जप्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मानिकपुर चौकी से सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है एवं उस पर अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिस पर मानिकपुर पुलिस के सहयोग से कार्यवाही करते हुए झोपड़ी को हटाया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर नशे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है, एसईसीएल हेलीपैड के पास नशाखोरी की शिकायत मिल रही थी जिस पर नगर निगम के साथ मिलकर यह कार्यवाही की गई है।

Loading

Latest News

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए धराया

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते...

More Articles Like This