Wednesday, January 28, 2026

हैवी ब्लास्टिंग से दहल उठा हरदीबाजार, दीपका प्रबंधन की नहीं थम रही मनमानी, दोपहर को लगातार चार बार हुई हैवी ब्लास्टिंग,लोग दहशत में

Must Read

हैवी ब्लास्टिंग से दहल उठा हरदीबाजार, दीपका प्रबंधन की नहीं थम रही मनमानी, दोपहर को लगातार चार बार हुई हैवी ब्लास्टिंग,लोग दहशत में

कोरबा। हरदीबाजार की घनी आबादी क्षेत्र के करीब दीपका कोयला खदान पहुंच चुका है। खदान में प्रतिदिन दोपहर को हो रही हैवी ब्लास्टिंग से लोग दहशत में हैं। दोपहर में एक के बाद एक हुई हैवी ब्लास्टिंग से गांव और यहां स्थित मकान दहल उठे। मकानों में निवासरत लोग घरों से बाहर निकल गए। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ दीपका प्रबंधन खदान विस्तार के लिए हरदीबाजार का अधिग्रहण कर चुका है और मकान परिसंपत्तियों की नापी सर्वे की जबरदस्ती भी दो बार कर चुका है। जिसका डटकर विरोध ग्रामवासियों ने किया और एसईसीएल के अधिकारीयों को खदेड़ दिया था। शायद इसी का दुष्परिणाम है कि एसईसीएल सब जानते हुए भी कि खदान आबादी क्षेत्र के नजदीक पहुंच गया तो खदान में ब्लास्टिंग की तीव्रता को कम करें, लेकिन इसके ठीक विपरीत दीपका प्रबंधन कोयला उत्खनन करने बेसुध होकर गुरुवार को दोपहर ढाई बजे लगातार चार हैवी ब्लास्टिंग की। जिससे हल्की बारिश होने के बावजूद भी ब्लास्टिंग के बाद भी धूल का गुबार उठा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी तीव्रता कितनी रही होगी। ग्रामीणों ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन को दो टूक कह दिया है कि एसईसीएल प्रबंधन हैवी ब्लास्टिंग करना बंद करें अन्यथा सभी ग्रामवासियों को खदान बंद कराने उतरना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एसईसीएल दीपका प्रबंधन की होगी। बार बार हरदीबाजार में हैवी ब्लास्टिंग से क्षति पहुंच रही है। उसके बाद भी प्रबंधन मनमानी कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This