Wednesday, July 9, 2025

12 ज्योर्तिलिंग व चैतन्य झांकी के साथ ब्रम्हाकुमारी से निकली गई भव्य शोभायात्रा, नगरवासियों को दिया गया शांति का संदेश

Must Read

12 ज्योर्तिलिंग व चैतन्य झांकी के साथ ब्रम्हाकुमारी से निकली गई भव्य शोभायात्रा, नगरवासियों को दिया गया शांति का संदेश

कोरबा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नगरवासियों व भक्तों के लिए महाशिवरात्रि पर 12 ज्योतिर्लिंग, चैतन्य झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, संस्था प्रभारी रुक्मणि व बिंदु उपस्थिति रहे। शोभायात्रा की शुरुआत अतिथियों द्वारा कलश व शिव ध्वज देकर किया गया। इस अवसर में डॉ. केसरी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा की मैं ब्रह्माकुमारी संस्था का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने नगरवासियों के लिए इतनी भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया और इस पहल से लोगो में अध्यात्मिक जागरूकता फैलेगी। राजकिशोर प्रसाद ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं शिव बाबा से प्रार्थना करता हूं कि अपनी कृपा पूरे कोरबावासियों के ऊपर बनाये रखे। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रहे 12 ज्योतिलिंग, शिव और पार्वती, चैतन्य देवी, शिव की बारात ओर स्वर्ग की झांकी रहीं। शोभायात्रा का नगरजनों ने जगह जगह स्वागत किया और लोगों क़ो नाश्ता फल और पानी का वितरण भी किया। शोभायात्रा मे फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहनों के साथ भारी संख्या में लोग टीपी नगर मुख्य सेंटर से निकले। शोभा यात्रा में 200 से अधिक ब्रह्माकुमारी भाई व बहनें भी मौजूद रहे ।शोभायात्रा विश्वसद्भावना भवन से कोसाबाड़ी निहारिका सीएसईबी चौक टीपी नगर से पॉवर हॉउस रोड होते पूरे शहर का भ्रमण कर शिव बाबा का शांति का संदेश दिया। पॉवर हाउस रोड- से होते हुए वापस टी.पी नगर में शोभा यात्रा समाप्त हुई। मोहन अग्रवाल द्वारा कोसाबाड़ी में, लवलीन गाँधी द्वारा निहारिका में, अशोक मोदी व परिवार तथा पूरे ग्रुप द्वारा सप्तदेव मंदिर में, पुराना बस स्टैंड में ब्रह्माकुमारी परिवार द्वारा, पॉवर हाउस रोड में राजू जूस कार्नर से राजू द्वारा, सोनलिया में राजकुमार गुप्ता द्वारा, टी.पी नगर में पानीपत हैंडलूम के अमृत द्वारा रैली का स्वागत किया गया और झांकी का दर्शन व पूजन भी किया गया।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This