के कोलिहामुड़ा ग्राम में आयोजन समिति के 56 सदस्यों एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से इस वर्ष परंपरागत बार महोत्सव का शुभारंभ 19 दिसंबर 2025 से किया गया है जिसका समापन 30 दिसंबर 2025 मंगलवार को होना है महोत्सव के अंतर्गत विशेष आयोजन एवं अतिथि आगमन 29 दिसंबर 2025 सोमवार को शाम 5:00 से निर्धारित किया गया है इस आयोजन की सफलता हेतु व्यापक स्तर पर से गांव में मुनादी करवा कर समिति का गठन किया गया है उल्लेखनीय है कि ग्राम में प्रत्येक 12 वर्षों में विशेष बार महोत्सव का आयोजन किया जाता है जबकि प्रति वर्ष सामान्य पूजा अर्चना की परंपरा है इस विशेष आयोजन के अंतर्गत ग्राम के बैंगीन बैगा की सहयोग से ग्राम के समस्त देवी देवताओं की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जा रही है महोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक ग्रामवासियों सहित आसपास के ग्राम पंचायत के गायन वादन में रुचि रखने वाले कलाकार अपने वाद्य यंत्रों के साथ सम्मिलित होकर देवी देवताओं की आराधना करते हुए आदिवासी संस्कृति के अनुरूप बार रानी एवं बार राजा का सुमिरन करते हुए पारंपरिक गीत नृत्य जय कारो का भव्य प्रदर्शन कर रहे हैं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु गौंटिया परिवार के रामायण सिंह , छत्रपाल सिंह राधेलाल टांडिया , नारायण बघेल , पूर्व सरपंच फागुन सिंह कंवर , इंद्रपाल सिंह , उप सरपंच – सतपाल सिंह , सुरेश चंदन कमल बैंगा , सूराज सिंह , बाबूलाल ,प्रवीण टांडिया , ईश्वर बघेल, सुकलाल सचिव , कयाराम निर्मलकर आदि का विशेष मार्गदर्शन रहेगा । आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम में सुख शांति समृद्धि वैभव की कामना करना है । महोत्सव के भव्य समापन अवसर पर आसपास के ग्रामो के सरपंच सचिव सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है विशेष रूप से जनपद सदस्य कमल बेलदार जी , जिला पंचायत सदस्य सुषमा रवि रजक जी , समाज सेवक नरेंद्र साहू जी , सामाजिक कार्यकर्ता लल्लू गौंटिया डोंगरी ,स्वयंसेवक दीपक पटेल, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र तांडिया , जवाली भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह तंवर , पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल जी की उपस्थिति प्रस्तावित है साथ में समस्त ग्राम वासियों द्वारा अपने हित मीत व रिश्तेदारों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु प्रेरित किया गया है इस आयोजन को लेकर ग्राम में उत्साह एवं हर्ष का वातावरण बना हुआ है ।
![]()

