Wednesday, March 12, 2025

150 बरस से ना गांव में जली होलिका ना उड़ी गुलाल, जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित खरहरी में ग्रामीण नहीं मनाते हैं होली

Must Read

150 बरस से ना गांव में जली होलिका ना उड़ी गुलाल, जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित खरहरी में ग्रामीण नहीं मनाते हैं होली

कोरबा। रंगों का त्योहार होली है, जहां हर तरफ गुलाल उड़ता है और हर कोई खुशी से सराबोर होता है, लेकिन कोरबा जिले में एक गांव ऐसा है, जहां होली का रंग फीका है। यहां पिछले 150 सालों से होली नहीं मनाई जाती है। न रंग भरी पिचकारी चलती है, न रंग-बिरंगे गुलाल उड़ते हैं। इस गांव का नाम है खरहरी।कोरबा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित खरहरी गांव के लोग आज भी उस परंपरा कहे या अंधविश्वास उसी को निभा रहे हैं, जो उन्हें विरासत में मिली है। हैरानी की बात ये है कि गांव की साक्षरता दर 76 प्रतिशत है, फिर भी ग्रामीण बुजुर्गों की बातों का आंख मूंदकर पालन करते आ रहे हैं। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि उनके जन्म से बहुत पहले ही इस गांव में होली न मनाने की परंपरा शुरू हो गई थी। उनका कहना है कि लगभग 150 साल पहले गांव में होली के दिन आग लग गई थी, जिससे काफी नुकसान हुआ था। गांव के लोगों का मानना है कि जैसे ही बैगा ने होलिका दहन की, उसके घर में आग लग गई। आसमान से गिरे अंगारे बैगा के घर पर गिरे और देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई। गांव के युवा भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। वे बताते हैं कि वो पढ़े-लिखे हैं, लेकिन फिर भी अपने पूर्वजों की परंपरा का पालन कर रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर वो गांव में होली खेलेंगे तो नुकसान हो सकता है। ये मान्यताएं निश्चित रूप से होली के त्योहार को फीका करती है, जो रंगों और खुशियों का प्रतीक है। देखना ये है कि क्या खरहरी गांव कभी इस जनश्रुत से बाहर निकल पाएगा और रंगों के इस त्योहार को खुशी से मना पाएगा।
बाक्स
होली ना मनाने के पीछे यह है मान्यता
होली न मनाने के पीछे एक और मान्यता है। कहा जाता है कि देवी मड़वारानी ने सपने में आकर कहा था कि गांव में न तो कभी होली का त्योहार मनाया जाए और न ही होलिका दहन किया जाए। अगर कोई ऐसा करता है, तो बड़ा अपशगुन होगा। गांव में रहने वाली महिलाएं बताती हैं कि शादी से पहले वे होली मनाती थीं लेकिन जब से वो खरहरी गांव आई हैं, उन्होंने होली खेलना छोड़ दिया है।

Loading

Latest News

हत्यारे को आजीवन कारावास की सुनाई गई सजा

हत्यारे को आजीवन कारावास की सुनाई गई सजा कोरबा। थाना हरदीबाजार के अंतर्गत आरोपी रामेश्वर बंजारे पिता बंशीराम बंजारे उम्र...

More Articles Like This