Thursday, January 22, 2026

16 मछुवारा समितियों को नाव एवं मोटर का वितरण

Must Read

कोरबा। सरकार द्वारा मत्स्य क्षेत्र को व्यवसाय के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। जिसके साथ ही जिले के मछुवारा समितियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिये कई लाभकारी योजनाओं की शुरूआत की गयी है़। राज्य योजना अंतर्गत मछुआरा कल्याण योजना के तहत जिला मत्स्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत एतमानगर में नाव वितरण किया गया। जनपद सदस्य आयुष सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहायक संचालक क्रांति कुमार बघेल एवं निरीक्षक कमल किशोर सिंह तंवर ने नाव वितरण किया। पोंडीउपरोड़ा विकासखंड के 16 मछुवारा समितियों को नाव एवं मोटर वितरण किया गया। शासन लगातार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने मे प्रयासरत है। मत्स्य समिति ने विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से उनका व्यवसाय सशक्त होगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This