Friday, July 4, 2025

17 जुलाई से चार माह तक मांगलिक कार्य पर ब्रेक, नवम्बर माह में फिर से बजने लगेगी शहनाई

Must Read

17 जुलाई से चार माह तक मांगलिक कार्य पर ब्रेक, नवम्बर माह में फिर से बजने लगेगी शहनाई

कोरबा। दो दिन बाद अर्थात 17 जुलाई से चार माह के लिए मांगलिक कार्य पर ब्रेक लग जायेगा, क्योंकि बुधवार से देवशयनी एकादशी लग रहा है। उसके बाद 12 नवम्बर को देवउठनी एकादशी के बाद फिर से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जायेंगे। फिलहाल इस माह में शादी के लिए केवल 2 दिन का ही समय शेष रह गया है। पुराणों के अनुसार देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु विश्राम करने के लिए छीरसागर चले जाते हैं। बता दें कि वर्ष 2024 में मांगलिक कार्यों के लिए गिनती के ही शुभ मुहुर्त थे। शादी के लिए चंद दिनो का मुहुर्त निकला था, जिसमें जनवरी, मार्च, अप्रैल माह में ही शुभ मुहुर्त थे उसके बाद जुलाई माह में शादी के लिए केवल 7 दिनो का ही समय था। इस समय में भी कई लोगी के घरों पर शहनाई बजी है। अब 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी पड़ रही है। उसके बाद 4 माह तक कोई भी मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे। शादी के लिए लोगों को अब नवम्बर माह का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि 12 नवम्बर को देवउठनी पर्व है इस दिन से शादी विवाह सहित अन्य शुभ कार्यक्रम जैसे मुंडन, उपनयन, गृहप्रवेश इत्यादी कार्यक्रम होते हैं। देवशयनी एकादशी के बाद मंदिरो में विशेष रूप से कीर्तन भजन का दौर चलता है। शाम होते ही सभी मंदिरो में खास तौर पर पूजा-अर्चना की जाती है। कई लोग मंदिरो में जाप व ध्यान भी लगाते हैं।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This