कोरबा। समर्थन मूल्य पर धन खपाने की आशंका पर कृषि उपज मंडी कटघोरा की टीम ने 2 दिनों में 14 दुकानों से 248 क्विंटल धान जब्त किया है। मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया है।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने अवैध धान की बिक्री पर रोक लगाने की निर्देश दिए हैं। इसके बाद मंडी सचिव नारायण पटेल और उपनिरीक्षक अवकाश भारद्वाज की टीम जांच कर रही है। कोरबा ब्लॉक के श्यांग में आयुब मेमन के दुकान से 15.60 क्विंटल, श्रवण कुमार अग्रवाल के गोदाम से 10 क्विंटल, करतला में अशोक कुमार अग्रवाल के गोदाम से 10.40 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसी तरह पाली ब्लॉक में उप निरीक्षक दिनेश कुमार ने दुकानों की जांच की। रजकम्मा में ऋषभ शर्मा के गोदाम से 14 क्विंटल, रमेश शर्मा के गोदाम से 19.60 क्विंटल, चैतमा में धर्मेंद्र अग्रवाल के गोदाम से 12 क्विंटल और दशरथ प्रजापति के गोदाम से10 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसके पहले टीम ने बरपाली के मोहर सिंह शर्मा संदीप ट्रेडर्स के गोदाम से 103 बोरी धान जब्त किया था। लकेश्वर प्रसाद साहू के गोदाम से 63 बोरी, प्रवीण कुमार शर्मा के गोदाम से 95 बोरी, और तुमान में बसंत अग्रवाल के गोदाम से 27 बोरी धान जब्त किया गया।
![]()

