2 लाख 67 हजार 103 मतदाता चुनेंगे महापौर, जिले के छ: निकायों के प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, मंगलवार को होगी वोटिंग, मतदान दल हुआ रवाना
कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कोरबा में 11 फरवरी मंगलवार को मतदान किया जाएगा। इसके लिए कोरबा के 67 वार्डों में 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर 2 लाख 67 हजार 103 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। महापौर को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा ने संजू देवी राजपूत को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस की ओर से उषा तिवारी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। इसके अलावा अन्य राजनैतिक दलों और निर्दलीयों ने भी चुनाव जीतने पूरी ताकत झोंक दी है। कोरबा की गलियों और चौपालों में सिर्फ चुनावी चर्चा है।उम्मीदवारों और समर्थकों के बीच जहां बहस हो रही है, वहीं मतदाता विकास के मुद्दों पर स्पष्ट जवाब मांग रहे हैं। जनता की प्राथमिकता सडक़, जल, बिजली और स्वच्छता जैसे बुनियादी मुद्दों पर केंद्रित है। अब देखना होगा कि जनता के सिर जीत का सेहरा बांधती है। मतदान कराने सोमवार को मतदान दल रवाना किया गया।
रविवार चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि थी। सोमवार सुबह
चुनाव सामाग्री का वितरण किया गया। समय पर पहुंचने कहा गया। नगर निगम कोरबा के 67 वार्डों के अलावा नगर पालिका परिषद कटघोरा, दीपका, बांकीमोंगरा और नगर पंचायत छुरीकला और पाली के लिए वोट डाले जाएंगे। इस बार चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराई जा रही है। मशीनों को झगरहा स्थित आईटी कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। यहां से सोमवार सुबह मतदान दलों को ईवीएम, मतदाता सूची, स्याही आदि चुनाव सामाग्री का वितरण किया गया। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि नगर निगम कोरबा और नगर पालिका परिषद के बूथों के लिए चुनाव सामाग्री का वितरण आईटी कॉलेज कोरबा से किया गया। जबकि नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा और नगर पंचायत छुरी के लिए चुनाव सामाग्री का वितरण कटघोरा स्थित शासकीय मुकुटधर महाविद्यालय से किया गया। नगर पंचायत पाली के लिए चुनाव सामाग्री पाली में ही प्रदान किया गया। मतदान दल जहां से चुनाव सामाग्री उठाएंगे मतदान दल चुनाव खत्म होने के बाद वहीं जमा करेंगे। इस संबंध में प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मतदान दलों को बूथों तक ले जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से गाडिय़ों की व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को गाडिय़ों में बैठाकर सुरक्षा बलों के साथ रवाना किया गया। चुनाव सामाग्री के वितरण के लिए ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को सोमवार सुबह 6 बजे से वितरण स्थल पर बुलाया गया था। नगरीय निकायों के लिए मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी।
बॉक्स
पुलिस की रहेगी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में सघन पेट्रोलिंग एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले के पांच निकायों में 11 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 1200 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है।कुल 425 मतदान केंद्रों में से 153 सामान्य, 243 संवेदनशील और 29 अति संवेदनशील केंद्र हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस जवानों के साथ होमगार्ड और वन रक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 35 पेट्रोलिंग टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त करेंगी।हालांकि कोरबा में अब तक चुनाव के दौरान कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ है, फिर भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इन चुनावों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्याशियों का भविष्य दांव पर है। पुलिस प्रशासन का मुख्य लक्ष्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है।