कोरबा। हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसके पहले स्कूलों के नियमित छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा व प्रायोजना कार्य पूरा कराया जा रहा है, क्योंकि 20 जनवरी तक छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं कराने कहा है।
वहीं स्वाध्यायी व अवसर परीक्षा के परीक्षार्थियों के पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय तो है, लेकिन परीक्षा के बीच में ही उन्हें प्रायोगिक परीक्षा और प्रायोजना कार्य करना होगा। नियमित छात्रों को प्रायोगिक के साथ प्री-बोर्ड परीक्षा भी देना है, लेकिन जिस तरह से समय का निर्धारण किया गया है, उससे छात्रों पर परीक्षा का दबाव बढ़ गया है।
![]()

