Thursday, November 21, 2024

24 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न देवेंद्र ने जीता बाक्सिंग में रजत पदक सी एम ए किक बाक्सिंग एकेडमी मे लिया प्रशिक्षण

Must Read

24 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न देवेंद्र ने जीता बाक्सिंग में रजत पदक सी एम ए किक बाक्सिंग एकेडमी मे लिया प्रशिक्षण

लोक शिक्षण संचालनालय के मार्गरदर्शन में दुर्ग में 24वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 से 13 सितंबर तक किया जा रहा है। उक्त स्पर्धा में बॉक्सिंग खेल विधा से शहर निर्मला स्कूल में अध्ययनरत एवं सी एम ए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा में प्रशिक्षित देवेंद्र कुमार का चयन ब्लाक, जिला एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ था।
राज्य स्तरीय शालेय बाक्सिंग प्रतियोगिता में देवेंद्र ने 14 वर्ष आयु के 36 किग्रा वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रायपुर जोन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में दुर्ग जोन के बाक्सर से खिताबी भिड़ंत करते हुए देवेंद्र ने रजत पदक प्राप्त किया। देवेंद्र के पिता श्री दिलीप कुमार रजगमार में कार्यरत हैं।
इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा टी पी उपाध्याय, क्रीड़ा प्रभारी के आर टंडन, सी एम ए किकबाकिसंग एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा, निर्मला स्कूल की प्राचार्या , खेल शिक्षक, नाना उदय राम मधुकर, मामा हितेंद्र मधुकर ने व पूरे परिवार ने शुभकामनाएं दी है।

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This