Thursday, September 18, 2025

30 फीट नीचे खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचा चालक

Must Read

30 फीट नीचे खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचा चालक

कोरबा। दर्री मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार कार के चालक को झपकी आ गई। उसने कार से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित कार ओवर ब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। सुखद पहलू तो यह है कि कार सवार बालको कमी सुरक्षित बच निकला। उसे लोगों ने घायल होने पर इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया।बताया जा रहा है कि एनटीपीसी में रहने वाला सुजीत सिंह नामक युवक बालको प्लांट में काम करता है। वह प्रतिदिन की तरह सोमवार को ड्यूटी गया था, जहां से देर शाम अपने क्रेटा कार में सवार होकर घर लौट रहा था। वह दर्री मुख्यमार्ग में इरीगेशन कॉलोनी के समीप बने ओवर ब्रिज को पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक झपकी आ गई। जिससे बालको कर्मी कार से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए विद्युत संयंत्र की ओर करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गईं। घटना घटित होते ही लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए। उन्होंने कार के भीतर फंसे बालको कर्मी को बाहर निकाला। उसे घायल होने पर इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This