Sunday, January 25, 2026

400 करोड़ के पार पहुंचा बकाया बिजली बिल बकायादारों के काटे जा रहे विद्युत कनेक्शन

Must Read

400 करोड़ के पार पहुंचा बकाया बिजली बिल
बकायादारों के काटे जा रहे विद्युत कनेक्शन

कोरबा। जिले में बिजली बिल का बकाया 400 करोड़ के पार रुपए पहुंच गया है। बिजली विभाग ने अब बकायादारों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी है। एक महीने में 2782 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर 12 लाख 30 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। इनमें से करीब 1 हजार उपभोक्ताओं ने 2 करोड़ 67 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। वहीं अन्य उपभोक्ताओं के घरों में अमला कनेक्शन काटने की कार्यवाही में जुटा है।
कोरबा जिले में घरों, प्रतिष्ठानों व सरकारी दफ्तरों में पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिले में जीनस कंपनी को स्मार्ट मीटर का ठेका मिला है। रिचार्ज प्लान तय नहीं होने के कारण स्मार्ट मीटर लगाने के तुरंत बाद प्रीपेड सिस्टम शुरू नहीं किया गया है। इस सिस्टम से खपत के हिसाब से बिजली उपभोक्ता रिचार्ज कराने पर ही बिजली का उपयोग कर पाएंगे। फिलहाल उपभोक्ताओं को खपत के हिसाब से अगले महीने बिल जारी किए जाते हैं। लंबे समय से कई उपभोक्ता बिजली बिल जमा ही नहीं कर रहे हैं। इन पर बिजली वितरण कंपनी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार माहभर में बिल जमा नहीं करने वाले 2782 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। उन उपभोक्ताओं के यहां भी विजिलेंस टीम पहुंच रही है, जो बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं। मैदानी अमले की कमी से मैन्युअल तरीके से डिस्कनेक्शन की कार्यवाही प्रभावित होती है। बकाया जमा नहीं कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कंट्रोल रूम से कनेक्शन काटने की टेस्टिंग हुई है। इसका उपयोग कब से होगा, इस पर कोई गाइडलाइन नहीं आई है। कोरबा सर्किल में 3830 सरकारी दफ्तरों में लगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर घरेलू उपभोक्ताओं व सरकारी विभागों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। अब तक 95 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए हैं। जिले के ब्लॉक के 3830 सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। ठेका कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने के बाद नियमित परिचालन के लिए 10 साल तक सेवा देगी। मीटर खराब होने पर बदला भी जाएगा।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This