Thursday, November 21, 2024

41 दिनों में 51 यात्री बसों से वसूला गया जुर्माना, की गई 46 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूली

Must Read

41 दिनों में 51 यात्री बसों से वसूला गया जुर्माना, की गई 46 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूली

कोरबा। जिला परिवहन विभाग द्वारा सडक़ पर परिवहन नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग की उडऩदस्ता टीमें विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान के साथ निगरानी कर रही हैं। जरूरी दस्तावेज या परमिट शर्तों संबंधी आवश्यक मापदंडों को दरकिनार कर परिवहन कर रहे यात्री बसों पर शिकंजा कसा गया। एक अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर के बीच हुई जांच एवं जुर्माने की कार्यवाही पर गौर करें तो इन 41 दिनों में कुल 51 यात्री बसों को कायदे की अनदेखी कर फर्राटे भरते पकड़ा गया। इनके खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 51 यात्री बसों के विपरीत 46 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूली की गई है। परिवहन उडऩदस्ता कोरबा द्वारा जांच एवं यात्री बसों पर कार्यवाही करने के साथ चालकों और बस संचालकों को नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी जा रही है। साथ ही साथ जिले की सडक़ों में अव्यवस्थित राखड़ परिवहन एक ऐसी विकराल समस्या है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर प्रदूषण की स्थित निर्मित हो रही है। सडक़ पर कई भारी वाहनों के तिरपाल न होने या ढका हो तो ठीक से कवर नहीं होने के कारण राखड़ गिरते हुए जाती है और पीछे बाइक सवार व दूसरे राहगीर परेशान होते हैं। इस तरह कई बार हादसे का डर भी बना रहता है। ऐसे भारी वाहनों के चालक व ट्रांसपोर्टरों को अतिरिक्त तिरपाल लगाकर चलने की भी समझाइश दी जा रही है। इस पर रोक लगाने की दिशा में व्यापक प्रयास सुनिश्चित करते हुए जिला परिवहन विभाग ने सितंबर-अक्टूबर में ताबड़तोड़ 120 भारी वाहनों पर कार्रवाई की है। इसके अलावा राखड़ परिवहन में ही ओवरलोड दौड़ते पकड़े गए 30 भारी वाहनों पर भी जुर्माना ठोका गया है। इस संबंध में अधिकारी बताते हैं कि परिवहन नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। खासकर अपनी यात्रा के लिए सडक़ मार्ग पर यात्री वाहनों का उपयोग करने वाले लोगों की सुरक्षा, सुविधा सुनिश्चित करना सबसे प्राथमिक और महत्वपूर्ण है। इसके लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा सतत जांच अभियान चलाकर यात्री वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। बीते दिनों बड़ी संख्या में परमिट नियमों के मद्देनजर 51 यात्री वाहनों और ऐश परिवहन में बिना तिरपाल सडक़ पर दौड़ते पकड़े गए 120 भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना भी आरोपित किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोडऩे वालों के विरुद्ध सख्ती भी बरती जाएगी।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This