50 फीसदी वेतन वृद्धि का वादा पूरा नहीं होने से रसोइया नाराज, 17 से 19 मार्च तक तीन दिवसीय आंदोलन की चेतावनी
कोरबा। वेतन वृद्धि का वादा पूरा नहीं होने से रसोइया नाराज हैं। मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइया अपनी मांगों को लेकर कल से तीन दिवसीय आंदोलन पर रहेंगे। आंदोलन की तैयारियां कर ली गई है। मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ जिला अध्यक्ष सुनीता मिरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023 लाया गया था, जिसमें शिक्षा विभाग में कार्यरत मध्यान्ह भोजन रसोइयों के वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने मोदी की गारंटी दी गई थी। मुख्य बजट 2025 में भी मध्यान्ह भोजन रसोइयो का 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि नहीं किया गया। पूरी उम्मीद थी कि बजट में मोदी की गारंटी पूरी हो जाएगी। सभी रसोईयों को निराशा मिली। जिससे रसोइया संघ नाराज है और सभी आक्रोशित हैं। अध्यक्ष ने बताया कि सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने मिलकर रणनीति तैयार की है। जिसके तहत तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली किये जाने का निर्णय मध्यान्ह भोजन रसोईया महासंघ ने लिया है। आंदोलन की प्रमुख मांग 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 17 से 19 मार्च तक दोपहर 12 से 4 बजे तक आईटीआई चौक में आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सूचना कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड अधिकारी को दी गई है।आंदोलन मे सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है।