Thursday, March 13, 2025

50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक किया जा रहा तैयार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

Must Read

50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक किया जा रहा तैयार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

कोरबा। नए साल 2025 की शुरुआत कोरबा वासियों के लिए राहत भरी सौगात लेकर आई है। कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक तैयार किया जा रहा है। पिछले साल कई बीमारियों से गंभीर हालत में पहुंच चुके मरीजों को इस सुविधा के मिलने से बड़ी राहत मिलने जा रही है।मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 12 करोड़ की लागत से 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक तैयार हो रहा है। इसका कार्य भी शुरू कर लिया गया है। चिन्हित स्थान से पेड़ों की कटाई की जा चुकी है। अब निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जायेगा। इससे पहले जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा व संसाधन की कमी होने की वजह से गंभीर अवस्था वाले मरीज या तो जिले के बाहर जाते हैं या फिर महंगे निजी अस्पतालों का ही विकल्प उनके पास बचता है। क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने के लिए प्रदेश में कोरबा के साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर, गरियाबंद, जगदलपुर और कोंडागांव मिलाकर 10 जिलों को शामिल किया गया है। कोरबा में इसके लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में कैजुअल्टी के समक्ष स्थान चिन्हित की गई है, जहां पेड़ों की कटाई करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
बॉक्स
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत और राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत की राशि वहन की जाएगी। प्लस फोर लेवल के भवन में एडवांस उपकरणों के साथ, ओटी, क्रिटिकल केयर यूनिट में आईसीयू, बर्न वार्ड, लेबर रूम समेत अन्य सुविधा होगी। इसके लिए एडवांस उपकरण भी खरीदे जाएंगे। डॉक्टर और पैरामेड स्टाफ को क्रिटिकल केयर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अस्पताल परिसर में 12 करोड़ की लागत से जी-4 लेवल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (अस्पताल) का संचालन होगा।
बॉक्स
मेडिकल कॉलेज के सिस्टम में बदलाव
अस्पताल परिसर के क्रिटिकल केयर ब्लॉक में एक्सीडेंट, इंडस्ट्रियल एक्सीडेंट व आगजनी की घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को मेडिकल कॉलेज पहुंचने के सिस्टम में बदलाव नजर आएगा। ऐसे मरीजों के लिए कैजुअल्टी के सामने पुराने गार्डन व पार्किंग एरिया में पार्किंग व ऊपर 4 तल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (अस्पताल) का संचालन होगा।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This