Saturday, January 24, 2026

बांकी मोंगरा में गूंजा मनखे मनखे एक समान के साथ जय सतनाम का नारा

Must Read

कोरबा/बांकी मोंगरा सतनामी समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाला गया।
यह शोभायात्रा संत शिरोमणि बाबा गुरुघासी दास को समर्पित था।
शोभायात्रा में लगभग 5000 से ज्यादा लोगो ने हिस्सा लिया,यात्रा में अलग अलग कई भागों में भीड़ को कंट्रोल करने की रणनीति भी अपनाई गई थी।

सबसे अतिशबाजी करने वालों का टोली आगे आगे चल रहा था ततपश्चात एक बड़ा सा धुमाल का सेटअप लगा था जिसके आवाज़ की जादु से न चाहते हुए नाचने को मजबूर लोगो द्वारा अपना नृत्य प्रस्तुत किया।
लाईन में तीसरे नंबर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की शैलचित्र को लगाया गया था जोकि संविधान की प्रमुखता को दर्शाता रहा।
चौथे नंबर पे परमपूज्य बाबा गुरु घांसीदास जी प्रतिमा को बड़े और भव्य आकर की मनमोहक थी मानो स्वयं बाबा सबको अपने निगाहों में देख कर आशीष प्रदान कर रहें हो।
पांचवा स्थान पे जोड़ा जैत खाम लगाया गया था सभी सतनाम के प्रेमी अपनी मन्नत के लिये जोड़ा जैत खाम का दर्शन कर मनोकामना मांग रहे थे।
छठे नंबर पे एक माजदा वाहन में सजा डी.जे. जोकि बाबा के मधुर भजनों को डी. जे.की आवाज में बदल कर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर नचाने में कोई कसर नही छोड़ी।
सतनामी कल्याण समिति के द्वारा बेरिकेट बना कर
महिला और पुरुषों को अलग अलग क्षेत्र में विभाजित कर वाद विवाद से भी दूर रखा गया।
बांकी मोंगरा पुलिस समस्त यातायात बेवस्था के साथ साथ मुख्य चौक चौराहों पर भी अपने जवान खड़े कर पूरी यात्रा को अपने अंडर कवर रखा था।
विशाल जुलूस को बिना कोई वाद विवाद और सुरक्षा बेवस्था प्रदान कर एक खास पुलिसिंग दिखाया।
इस कार्यक्रम में विधानसभा 22 कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल भी सामिल हुए ।
सतनामी कल्याण समिति से मुलाकात कर सभी को बधाई संदेश देकर बाबा का आशीर्वाद लिये।

यह भव्य शोभायात्रा बांकी मोंगरा के secl कालोनी घुरदेवा से निकली जोकि कोरबा बांकी मोंगरा मुख्य मार्ग में कटाईनार, गजरा,कुधरीपारा होते हुए बांकी मोंगरा के मुख्य चौक पहुची जहाँ सतनामी समाज ने अपनी प्रमुखता प्रदशित करते हुए बांकी कालोनी,शांति नगर,इंदिरा नगर से होकर जैत खाम्ब प्रांगण पहुँची और ध्वजारोहण कर सभी आगंतुकों को भोजन प्रसाद प्राप्त करवाया।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This