7 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद कोरबा की पारी आशीष ने संभाली, जमाया शतक
कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसके तहत अलग-अलग जगहों पर मैच खेले जा रहे हैं। ग्रुप डी के मुकाबले राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में होंगे। सोमवार को पहला मैच कोरिया व कोरबा के बीच शुरू हुआ। कोरिया ने टॉस जीतकर कोरबा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहली पारी में कोरबा की शुरुआत बेहद ही खराब रही। कोरिया ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही विकेट हासिल कर लिया। इसके बाद कोरबा की टीम दबाव में आ गई। इसका फायदा उठाते हुए 5 ओवर के भीतर 7 रन देकर कोरिया के गेंदबाजों ने कोरबा के 3 बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया।इस बीच 7वें के बल्लेबाज आशीष सिंह चौहान ने कोरबा की पारी संभाली। उन्होंने 107 रन बनाए। वहीं कोरबा की टीम 74.5 ओवर में 269 रन बनाकर आउट हो गई। कोरिया के लिए अमित कुमार यादव, अजय मिश्रा और घनश्याम कुमार ने 3-3 विकेट हासिल किया। कोरिया की पहली पारी में ठोस शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक 16 ओवर में एक विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। अमित यादव महज 52 गेंदों पर 71 रन बनाकर नाबाद हैं।