अवैध निर्माण पर रोक के बावजूद काम पुन: शुरू,बरपाली तहसीलदार से की गई मामले की शिकायत
कोरबा। बरपाली में अवैध निर्माण पर रोक लगाने के बावजूद काम पुन: शुरू कर दिया गया है। जिसे लेकर तहसीलदार से शिकायत की गई है। निर्माण कार्य पर रोक लगाने व कार्रवाई की मांग की गई है। बरपाली निवासी मामले की शिकायत बरपाली निवासी श्याम प्रसाद रात्रे ने की है। शिकायत में कहा गया है कि बरपाली निवासी राजकुमार खत्री उर्फ राजू खत्री द्वारा पहरीपारा में आंगनबाड़ी के बगल की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत उसके द्वारा 29 सितम्बर 2022 को तहसीलदार कार्यालय में की गई थी। उक्त शिकायत के पश्चात् तहसीलदार द्वारा अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था, किन्तु अभी वर्तमान में राजकुमार खत्री द्वारा बरपाली का जनपद सदस्य बनते ही उक्त अवैध निर्माण को पुन: प्रारंभ कर दिया गया है।राजकुमार खत्री द्वारा बरपाली विदेशी मदिरा दुकान के बगल में अवैध कब्जा कर चलना दुकान भी चलाया जाता है। इस प्रकार राजू खत्री द्वारा अपने जनपद सदस्य पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि उक्त अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोकते हुए शासन के आदेश का अवहेलना पर राजकुमार खत्री पर सख्त कार्यवाही किया जाये।