Friday, November 22, 2024

जिले के खिलाडिय़ों ने प्रदेश की टीम में बनाई जगह

Must Read

जिले के खिलाडिय़ों ने प्रदेश की टीम में बनाई जगह

कोरबा। जिले के होनहार खिलाडिय़ों के मेहनत और कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के परस्पर सहयोग और मार्ग दर्शन की बदौलत इस वर्ष कई खिलाडिय़ों ने राज्य की टीम और प्रैक्टिस कैंप में स्थान बनाकर जिले का नाम रौशन किया है। जिले के तेज गेंदबाज और पूर्व में भी रणजी स्क्वायड में रह चुके खरमोरा निवासी सत्यम दुबे का इस वर्ष पुन: रणजी कैंप के लिए चयन हुआ है। वहीं इस सीजन सत्यम का प्रदेश की टीम से टेस्ट मैच में डेब्यू की संभावना भी प्रबल है। वहीं निहारिका क्षेत्र में रहने वाले सुधांशु तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रदेश की अंडर 23 की टीम स्थान बनाने में सफलता हासिल की। महज 19 वर्ष की आयु में सर्वमंगला बरमपुर निवासी जयंत केवर्त जो की छत्तीसगढ़ अंडर 19 टीम का नेतृत्व कर चुके है, इस वर्ष प्रदेश की अंडर 23 टीम में चयन होने से काफी उत्साहित है। इसी तरह प्रदेश की अंदर 16 की टीम में गेवरा के अनुज शर्मा का चयन हुआ है। वहीं इस वर्ष महिला वर्ग में 16 वर्षीय दर्री के राजीव नगर में रहने वाली सिलमणि कंडूला की तेज गेंदबाजी और शानदार बॉलिंग ऐक्शन ने सभी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा नतीजतन सिलमणि का चयन राज्य की टीम हेतु कैम्प में हुआ है। साथ कोरबा निवासी प्रभसिमरन कौर का अंडर 23 की टीम में चयन होने से हौसले काफी बुलंद है। इसके अलावा अंडर 16 ग्रुप में कोरबा की टीम विजेता रही साथ ही प्लेट कंबाइंड में जिले के 3 खिलाड़ी शामिल रहे। अंडर 14 ग्रुप में भी प्लेट कंबाइंड में 4 खिलाडिय़ों ने अपनी जगह बनाने में सफल रहे।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This