Tuesday, October 14, 2025

ईको पार्क के लिए एसईसीएल ने जारी की 5.60 करोड़ रुपये की राशि

Must Read

ईको पार्क के लिए एसईसीएल ने जारी की 5.60 करोड़ रुपये की राशि

कोरबा। सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एसईसीएल नित नए प्रयास कर रही है। पुरानी बंद पड़ी खदानों को पर्यटन स्थलों में बदल कर ईको-पर्यटन को बढ़ावा देना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसी कड़ी में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर ओसी की बंद पड़ी पायलट पोखरी को ईको-टूरिज़्म स्पॉट में बदलने हेतु एसईसीएल द्वारा 5.60 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। उक्त राशि का चेक महाप्रबंधककोरबा क्षेत्र अजय तिवारी द्वारा कलेक्टर संजीव कुमार झा को सौंपा गया। पोखरी को सुंदर पर्यटन स्थल में बदलने के लिए एसईसीएल द्वारा कुल 11 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। 8 हेक्टेयर से अधिक के क्षेत्र में प्रस्तावित पर्यटन स्थल में विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जैसे फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट, बोटिंग सुविधा, कैफेटेरिया, डेकोरेटिव लाइन, क्लेम्बिंग वॉल, रिपेलिंग वॉल, जि़पलिंग रोलर कोस्टर आदि इसमें शामिल है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This