Tuesday, August 26, 2025

पूर्व विधायक चौधरी पहुंचे शक्तिपीठ,की पूजा अर्चना

Must Read

पूर्व विधायक चौधरी पहुंचे शक्तिपीठ,की पूजा अर्चना

कोरबा। उत्तर प्रदेश के केराकत विधानसभा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी का आगमन विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी में हुआ। उनके द्वारा आदिदेव बुढ़ा देव एवं विराजमान समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चन कर समाज में बेहतर समन्वय एवं आध्यात्मिक विचारों का प्रखर प्रचार-प्रसार हो और सभी सुख शांति समृद्धि वैभव से रहें इसकीकामना गई । इस दौरान उनके साथ मोहन सिंह प्रधान, अवधेश सिंह, राजेश पल्ले उपस्थित थे। प्रवास के दौरान पूर्व विधायक द्वारा देवालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This