Friday, November 22, 2024

एसबीआई बैंक शाखा में सेंधमारी, चोरी का असफल प्रयास, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना

Must Read

एसबीआई बैंक शाखा में सेंधमारी, चोरी का असफल प्रयास, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना

कोरबा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कुसमुण्डा शाखा में बीती रात चोरों ने चोरी करने की नियत से सेंधमारी कर पीछे के दीवाल को होल कर दिया। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी एक्टिव होने की वजह से चोर चोरी करने से पहले ही फरार हो गए।
कुसमुण्डा थाना अंतर्गत शापिंग सेंटर में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में यह घटना सामने आई है।चोरी की नियत से सेंधमारी करते पीछे के दीवाल को होल कर दिया। चोरों ने अंदर घुसकर लॉकर को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे इसी दरम्यान पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी सायरन बजाते निकली। सायरन की आवाज सुनकर चोर मौके से फरार हो गए। घटना के सम्बंध में कुसमुण्डा पुलिस ने बताया कि बीती रात स्टेट बैंक में सेंधमारी की सूचना मिली है। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एक्टिव होने की वजह से बैंक से चोरी करने में चोर असफल रहे। बैंक के पिछले हिस्से के दीवार टूटने की वजह से चोरों का सुराग नही मिला है । बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।

बॉक्स
सीपेट पर चोरों की नजर, ब्रेकर मशीन की चोरी

जिले के दर्री थाना अंतर्गत स्याहीमुड़ी में संचालित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान सीपेट पर चोरों की नजर पड़ गई है। सीपेट में इलेक्ट्रीकल का ठेका अजय कुमार सूद ने लिया है तथा सीपेट में समस्त इलेक्ट्रीकल का काम उंसके द्वारा किया जा रहा है। 04.07.2023 को कोई अज्ञात चोर सीपेट के अंदर से वर्कशॉप का शटर तोड़कर ब्रेकर मशीन चोरी कर ले गया है। अजय ने बताया कि सीपेट में विगत 3 वर्षो से चल रहा है जहां से 4 जुलाई की मध्य रात्रि उसका एक नग ब्रेकर मशीन चोरी हो गया है जिसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपये है। प्रार्थी अजय कुमार सूद की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 380, 457 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This