Wednesday, July 2, 2025

कोरकोमा-हाटी मार्ग पर जान हथेली पर लेकर गुजर रहे लोग,पसरखेत बाजार चौक के पास बना हादसे का स्पॉट

Must Read

कोरकोमा-हाटी मार्ग पर जान हथेली पर लेकर गुजर रहे लोग,पसरखेत बाजार चौक के पास बना हादसे का स्पॉट

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कोरकोमा-हाटी मार्ग पर लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन करने को मजबूर हैं। आवागमन के लिए एक मात्र इस सडक़ पर पसरखेत बाजार चौक के पास हादसों का स्पॉट बन गया है। यहां मुख्य मार्ग पर चिकनी मिट््टी को पाट दिया गया है। बारिश के कारण वाहनों के आवागमन से चिकनी मिट्टी में फिसलन हो रही है, जिससे मोटरसायकल, स्कूटी से चलना खतरे से खाली नहीं है, लोग फिसलन में गिर रहे हैं। कार व अन्य वाहन मिट्टी में फंस रहे हैं। मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कभी भी यह मार्ग लोगों को अकाल मौत के गाल में समा सकती है। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करे, ताकि लोगों को हादसों से छुटकारा मिल सके। अभी बारिश कम हुई है, आगामी दिनों में बारिश और अधिक होगी। ऐसे में दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाएगा।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This