Thursday, January 22, 2026

बोलबम के जयकारे के साथ भिलाई बाज़ार से देवघर के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना

Must Read

बोलबम के जयकारे के साथ भिलाई बाज़ार से देवघर के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना

कोरबा। सावन के पवित्र मास में बाबा भोलेनाथ के दरबार में दर्शन करने भिलाई बाज़ार, रलिया, धतूरा , कोरबी, हरदी बाजार जार, केसला से कांवरियों का जत्था देवघर के रवाना हुआ। सुल्तान गंज से जल भरकर 10 जुलाई सोमवार को देवघर (झारखंड) में जल चढ़ाएंगे। इस दल में महेंद्र राठौर, बग्गू राजपूत, अमर सिंह चौहान, जन्मेजय जायसवाल, मनेंद्र प्रजापति, प्रशांत जायसवाल, राकेश राठौर, गुड्डू राठौर, राजू राजवाड़े, नारद दास, फागू राम यादव, कमल टंडन, दीपक यादव, लव कुमार, जितेंद्र मानिकपुरी, हीरा सहित कांवरियों का दल बोल बम के जयकारे के साथ रवाना हुआ।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This