Wednesday, October 15, 2025

नौका डूबने से चरवाहे की मौत

Must Read

नौका डूबने से चरवाहे की मौत

कोरबा। बांगों थाना के मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत पहाड़ी ग्राम रनई निवासी संतराम मंझवार 60 वर्ष कल मवेशी चराने नदी किनारे जंगल में गया था। वहां से लौटते वक्त उसके कुछ मवेशी हसदेव डूबान नदी पार कर दूसरे किनारे चले गए थे। जिसके कारण कल अपरान्ह उसने गोल्डन आईलैंड के कर्मचारियों से एक छोटी डोंगी (नाव) लेकर हसदेव डूबान उस पार जाने के लिए निकला, लेकिन मुसलाधार बारिश के दौरान अनियंत्रित होने के कारण डोंगी पलट गई और डूब जाने से चरवाहे की मौत हो गई। मृतक के पड़ोसी रामरतन धनुहार की सूचना पर मोरगा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This