Wednesday, July 2, 2025

ट्रक चोरी कर भाग रहे दो युवक पकड़ाए

Must Read

ट्रक चोरी कर भाग रहे दो युवक पकड़ाए

कोरबा। बालको के परसाभाटा चौक से ट्रक की चोरी कर भाग रहे दो शातिर चोरों को पकडक़र डायल 112 की टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया है। बिलासपुर निवासी दोनों चोर ट्रक चालक से मारपीट कर उसे लेकर भाग रहे थे।सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम सक्रीय हुई और ट्रक का पीछा करते हुए बुधवारी ओव्हर ब्रिज के पास दबोच लिया फिर पुलिस के हवाले कर दिया। डायल 112 टीम की सक्रियता से दो शातिर चोर पुलिस की पकड़ में आ गए। बिलासपुर में रहने वाले दोनों चोर परसाभाटा चौक से एक ट्रक की चोरी कर भाग रहे थे, जिन्हें बुधवारी ओव्हर ब्रिज के पास 112 के कर्मियों ने पकडक़र पुलिस के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि आदतन नशेड़ी दोनों चोरों ने बालको परसाभाटा चौक पर खड़े ट्रक चालक के साथ मारपीट की और वाहन को लेकर भागने लगे। डायल 112 की टीम को जैसे ही इस बात की सूचना मिली वैसे ही हरकत में आई और ट्रक का पीछा कर बुधवारी के पास दोनों चोरों को दबोच लिया और सीएसईबी पुलिस के सुपूर्द कर दिया। पकड़े गए आरोपियों में देवा सागर और संतोष पांडेय शामिल है। जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This