Thursday, March 13, 2025

सिकंदराबाद एक्सप्रेस से कोरबा की महिला का ट्राली बैग पार,बैग में थे 5 लाख रुपए कीमती गहने

Must Read

सिकंदराबाद एक्सप्रेस से कोरबा की महिला का ट्राली बैग पार,बैग में थे 5 लाख रुपए कीमती गहने

कोरबा। ट्रेनों में एसी बोगी भी सुरक्षित नहीं रह गई है। चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।रक्सोल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में कोरबा निवासी एक महिला यात्री का ट्राली बैग किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। बैग के अंदर पांच लाख रूपये के गहने थे। मामले की शिकायत जीआरपी में दर्ज कराई गई है। घटना मंगलवार देर रात की है। कोरबा निवासी चंदन पति नारायण लाल ट्रेन के बी- वन कोच में सफर कर रही थी। उनका रिजर्वेशन बोकारो सिटी से बिलासपुर तक था। रात डेढ़ बजे ट्रेन में बिलासपुर के लिए रवाना हुई। रात ढाई बजे उनकी आंख लग गई। सुबह सात बजे जब नींद खुली तो कोच में चोरी होने से हडक़ंप मचा हुआ था। इस पर जब उन्होंने अपना ट्राली बैग व बैग को देखा, तो वह भी चोरी हो गया था। अज्ञात चोर ने चेन काटकर बैग चोरी कर लिया था। इससे वह परेशान हो गई, ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तब स्टेशन में चंदन उतर कर सीधे जीआरपी थाना पहुंची। उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन रांची से राउरकेला के बीच आउटर में रुकी थी। संभवत: उसी वक्त अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया होगा। महिला यात्री की रिपोर्ट पर जीआरपी ने शून्य में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Loading

Latest News

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी ने प्रेमिका के घर में...

More Articles Like This