Friday, March 14, 2025

पीजी कॉलेज में सबसे अधिक कटऑफ अंक, जिले के 19 महाविद्यालय में से अधिकांश ने जारी की सूची

Must Read

पीजी कॉलेज में सबसे अधिक कटऑफ अंक, जिले के 19 महाविद्यालय में से अधिकांश ने जारी की सूची

कोरबा। एयू संबद्ध महाविद्यालयों की कटऑफ सूची जारी हो गई है। पीजी कॉलेज के विभिन्न संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीयन की भरमार है। इस कारण कटऑफ भी अधिक गई है। सबसे अधिक कटऑफ बीसीए संकाय में प्रवेश को लेकर है।सामान्य वर्ग सीट के विद्यार्थियों में 81.2 फीसदी अंक और सबसे कम कटऑफ एसटी वर्ग के बीएससी गणित की सीटों में प्रवेश के लिए 49.6 फीसदी से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों के नाम शामिल किए गए हैं।
अधिकांश संकायों में प्रवेश के लिए पीजी कॉलेज में सबसे अधिक कटऑफ अंक गया है। सामान्य वर्ग के बीसीए संकाय के सीट के लिए 81.2 फीसदी, बीएससी जीवविज्ञान में 79.6 फीसदी, बी.कॉम में 78 फीसदी व बीए में 76.8 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम शामिल किए गए हैं।एसटी वर्ग से बीएससी गणित में 49.6, बीसीए में 54.2 फीसदी से अंक वाले चयनित हुए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर संबद्ध जिले के 19 शासकीय व निजी महाविद्यालय में से अधिकांश प्रबंधनों ने स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रावीण्य सूची को जारी कर दी है। विद्यार्थी कटऑफ सूची के इंतजार में सुबह से महाविद्यालय पहुंचे हुए थे। विद्यार्थियों का चयन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के अनुसार निर्धारित सीटों का आबंटन किया गया है। इसी आधार पर कक्षा 12वीं में प्राप्त अंक, खेलकूद सहित अन्य प्रमाण पत्र के अंकों के आधार पर कटऑफ सूची जारी की गई है।प्रबंधनों ने यह सूची सूचना बोर्ड पर भी चस्पा किया गया है। सूची में नाम शामिल होने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। वहीं कुछ अंक कम होने की वजह से सूची से वंचित विद्यार्थियों में निराशा रही। मंगलवार से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को एयू की ओर से घोषित निर्धारित तिथि 13 जुलाई तक प्रवेश शुल्क के साथ ही आवश्यक दस्तावेज जमा करने की प्रकिया पूरी करनी होगी। तब जाकर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This