Sunday, November 16, 2025

बालको नगर के समीप पहुंचे हाथी

Must Read

बालको नगर के समीप पहुंचे हाथी

कोरबा। लेमरू क्षेत्र में हाथियों का दल कुछ दिन पहले विचरण कर रहा था। यह झुण्ड विचरण करते हुए बालको नगर के समीप आ गया है। वन विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है और साथ ही मुनादी भी कर रही है। विचरणरत दल में लगभग 14 से 15 हाथी शामिल है। इस दल में तीन बेबी एलीफेंट भी है। वन विभाग बालको नगर बेरियल के पास लोगों को ना जाने की हिदायत दे रहा है। उनका कहना है कि हाथी नजदीक में आ गए हैं, जिससे खतरा बना हुआ है। कल सुबह मॉर्निंग वॉक करने गए युवकों ने हाथियों का दल देखा था। हाथियों के दल समीप आने की सूचना के बाद बालकोनगर कॉलोनी में भय का माहौल है। वन विभाग लगातार मुनादी और अलर्ट जारी कर रहा है। हाथी का लोकेशन व निगरानी टीम साथ-साथ है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This