Friday, March 14, 2025

लकडिय़ों की अवैध कटाई का खुलासा, वन विभाग की कार्रवाई, सरगना की सरगर्मी से चल रही खोजबीन

Must Read

लकडिय़ों की अवैध कटाई का खुलासा, वन विभाग की कार्रवाई, सरगना की सरगर्मी से चल रही खोजबीन

कोरबा। कोरबा वन मंडल के बताती जंगल से पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर तस्करी की जा रही थी। जब वन मंडल अधिकारी अरविंद पी को मामले की भनक लगी तो उन्होंने तत्काल तस्करों की धरपकड़ का निर्देश जारी किया था। वन विभाग के वरिष्ठ अफसर एसडीओ आशीष खेलवार, कोरबा वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम करमाकर दलबल सहित बताती जंगल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। जहां निरीक्षण के दौरान वन विभाग की टीम को घटनास्थल से एक पर्ची मिली थी। उक्त पर्ची के सहारे जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि यह पर्ची एक पेट्रोल पंप की है, फिर क्या था वन अमले की टीम तत्काल उस पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो सुराग हाथ लगा जिसके आधार पर टीम ने रामपुर में निवास करने वाले प्रहलाद नामक युवक को धर दबोचा, जिसके कब्जे से वन विभाग की टीम ने लकडिय़ां बरामद की। वन विभाग के मुताबिक वृंदावन के यूपी से लकड़ी तस्करी करने के लिए एक शातिर बदमाश पहुंचा था, जिसके इशारे पर कोरबा के जंगल में लकडिय़ों की अवैध कटाई की जा रही थी। जिसे पकड़ा गया है उसी के पिकअप वाहन में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। फिलहाल वन अमले की टीम ने तस्करी में इस्तेमाल की गई पिकअप वाहन व अवैध लकडिय़ों को जप्त किया है। जबकि मामले के यूपी के सरगना की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है। वन विभाग की टीम ने जिस सूझबूझ से आरोपियों की धरपकड़ की है निश्चित तौर वह सराहनीय है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This