Thursday, September 18, 2025

एसईसीएल की दीपका माइंस में हुआ हादसा,वे ब्रिज में घटी दुर्घटना में एक कर्मी की मौत

Must Read

एसईसीएल की दीपका माइंस में हुआ हादसा,वे ब्रिज में घटी दुर्घटना में एक कर्मी की मौत

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मेगा प्रोजेक्ट दीपिका ओपन कास्ट माइंस में मंगलवार को दोपहर हुए हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक पीएचआईएल( फिल) प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर का नियोजित बताया जा रहा है। पावर सेक्टर में काम से जुड़ी कम्पनी दीपका माइंस से व्यवसाय के आधार पर कोयला प्राप्त करती हैं। बताया गया कि उसके वाहन के साथ कर्मी यहां माइंस के वे-ब्रिज 25 पर आया था। तभी हादसे का शिकार हो गया। इस प्रकार से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में पीड़ित को विभागीय चिकित्सालय गेवरा ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के साथ उसकी मृत्यु होने की घोषणा की। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जा रही है। एसईसीएल की खदानों में लगातार हादसे घटित हो रहे हैं। जिसमें कर्मियों की मौत हो रही है।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This