Thursday, March 13, 2025

छत्तीसगढ़ ऑलंपिक हमारे मुल संस्कृति का दर्शन हैं: श्याम नारायण

Must Read

छत्तीसगढ़ ऑलंपिक हमारे मुल संस्कृति का दर्शन हैं: श्याम नारायण

कोरबा। छत्तीसगढ़ ऑलंपिक खेलों का शंखनाद पूरे प्रदेश मे दिखाई देने लग गया हैं। उसी तारतम्य मे कोरबा जिले मे भी पूरे जोश के साथ राजीव युवा मितान क्लब, खेल कराने को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं,वही इसी कड़ी पर राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी एवं विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने विभिन्न क्लबों का दौरा कर अपनी उपस्थित दर्ज करायी, वार्ड क्रमांक 25 एवं 42 के क्लबों मे खेल आयोजन पर श्याम नारायण सोनी ने कहा की, यह आयोजन हमारी संस्कृति को याद दिलाती हैं, जो शायद खो चुकी थी,जिससे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने इसे उभारकर नई पीढ़ी तक पहुचाने का एक प्रयास किया हैं जो उनके सकरात्मक सोच को दर्शाता हैं, जिसका हम सब माध्यम हैं,श्याम ने आगे कहा हमारी संस्कृति का सम्मान ही एक लक्ष्य है जिसके हम सब इसके हिस्सा हैं। राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने कहा कि ये मात्र खेल नहीं, इस प्रदेश के चरितार्थ को दर्शाता हैं, ताकि छत्तीसगढ़ की जनता इससे इससे वाकिफ हो सके। वही कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद शैलेन्द्रसिंह,जिला कॉंग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री राजेश यादव ,मो. आबिद अली, राजू वर्मन, अफताब खान, कुसुम मिश्रा आदि क्लब के सदस्यगड़ उपस्थित रहे हैं।

Loading

Latest News

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर...

More Articles Like This