जहर सेवन करने वाली किशोरी ने दम तोड़ा
कोरबा। गत दिनों अज्ञात कारणों से नाबालिग प्रेमी जोड़े ने जहर का सेवन कर खुदकुशी करने का प्रयास किया था। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां नाबालिग लडक़ी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। उरगा थाना क्षेत्र के सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास दोनों बेहोशी की हालत में मिले थे। डायल 112 के माध्यम से दोनों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों का उपचार चल रहा था, इस बीच नाबालिग लकड़ी ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग बलौदाबाजार भाटापारा जिले की निवासी थी, जिसका प्रेम प्रसंग बरपाली में रहने वाले नाबालिग लडक़े से चल रहा था। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।