Thursday, September 18, 2025

सिंचाई के लिए खोले गए बांगो बांध के तीन गेट

Must Read

सिंचाई के लिए खोले गए बांगो बांध के तीन गेट

कोरबा। शुक्रवार को जिले के मिनीमाता बांगो हसदेव बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया। बांगो बराज के 11 गेट में से 3, 4 और 6 नम्बर गेट खोला गया है। बांगो बांध में 71 फीसदी जल भरा हुआ है। जिसमें से
2600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
बताया गया कि जांजगीर-चांपा जिले में पानी की किल्लत को देखते हुए गेट खोला गया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है। बांगो बांध से निकला पानी दर्री डेम की ओर तीव्र गति से आगे बढ़ गया। जल संसाधन विभाग ने हसदेव नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे लोगों को सतर्क कर दिया है ताकि जलस्तर बढ़ जाने के कारण उन्हें किसी तरह की परेशानी हो। इससे पहले ही वे अपनी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।गौरतलब है कि भारी बारिश और बांगो तथा दर्री बांध से बड़े पैमाने पर पानी छोड़े जाने के कारण तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात निर्मित होते रहे हैं। सैकड़ों लोगों ने अतिक्रमण करने के चक्कर में नदी-नालों को भी नहीं बख्शा है और उनके किनारों पर भी अपना बसेरा बना लिया है। ऐसे लोग हर साल बाढ़ का शिकार होते रहे हैं लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This