Wednesday, July 2, 2025

धान के थरहा को हाथियों ने रौंदा, किया गया नुकसानी का आंकलन

Must Read

धान के थरहा को हाथियों ने रौंदा, किया गया नुकसानी का आंकलन

कोरबा। वनमंडल कोरबा अंतर्गत कुदमुरा रेंज के वन परिसर चचिया से पसरखेत के रास्ते पहुंचे हाथियों के दल ने कोरबा रेंज में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बीती रात हाथियों का दल जंगल से बाहर निकला और गेरांव गांव में ग्रामीणों की खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए वहां लगे धान के थरहों को रौंद दिया जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों द्वारा खेतों में पहुंचकर थरहा रौंदे जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा रात में किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। जिसे रेंजर को सौंपा जाएगा। रेंजर इसे प्रकरण बनाकर मुआवजा स्वीकृति के लिए वन मंडलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। चूंकि हाथियों के दल ने अब उत्पात मचाना शुरू कर दिया है इसलिए वन विभाग ज्यादा सतर्क हो गया है। ग्रामीणों को मुनादी कराकर लगातार सावधानी बरतने पर जोर दिया जा रहा है। इस दल में 12 हाथी हैं जो गेरांव क्षेत्र में सोमवार तडक़े पहुंचे हैं।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This