Thursday, March 13, 2025

करंट लगने से वृद्धा की मौत

Must Read

करंट लगने से वृद्धा की मौत

कोरबा। बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला की करंट से मौत हो गई। मृतका का नाम गीताबाई पति बहोरन चौहान उम्र 70 वर्ष है, जो कि घर में लगे हीटर पर पानी गर्म कर रही थी। अचानक नजर और ध्यान हटते ही उसके हाथों से हीटर पर रखें गंज का बिजली तार से संपर्क हो गया, जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन आवाज सुनकर हीटर वाले रूम में पहुंचे जहां उन्होंने देखा तो वृद्ध महिला जमीन पर गिरी हुई थी और पानी बिखरा हुआ था, जिस पर करंट प्रवाहित हो रहा था जिसे देखते हुए जल्दबाजी में बिजली की तार को काटकर रूम में दाखिल हुए और वृद्ध महिला की परिवार वालों ने जांच की। जिसमें पाया कि वृद्ध महिला की सास और धडक़न चलना बंद हो गई है। फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा की घटना किस कारणों से हुई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This