Thursday, March 13, 2025

चोरों ने मकान से किया लाखों का सामान पार

Must Read

चोरों ने मकान से किया लाखों का सामान पार

कोरबा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग 10 तोला सोना और एक किलो से अधिक चांदी के जेवरातों समेत नगदी, मोबाइल सहित कुल साढ़े 4 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र सिंह राजपूत पुरानी बस्ती भंडारी चौक निवासी है और एसईसीएल कुसमुंडा से वर्ष 2020 में रिटायर हुआ है। उसकी पुत्री प्रिया सिंह है जिसका विवाह 2 वर्ष पूर्व उड़ीसा में किया है। पुत्री प्रिया परीक्षा देने के लिए उड़ीसा से कोरबा आई थी जिसे 26 जुलाई को उड़ीसा छोडकऱ शैलेन्द्र सिंह घर लौटे थे। प्रिया का कमरा अलग है और उसके बगल में शैलेन्द्र सिंह का कमरा है। 27 जुलाई की रात प्रिया के कमरे की सिटकनी लगाना भूल गए थे और पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए। 28 जुलाई को सुबह 4.45 बजे शैलेन्द्र सिंह की नींद खुली तो प्रिया के कमरे में रखी दोनों आलमारी को खुला और सामान बिखरा हुआ पाया। शैलेन्द्र की पत्नी नंदा देवी के भी आलमारी का लॉकर खुला था। आलमारी व लॉकर में रखे सोने का हार, अंगूठी, मंगलसूत्र, चैन, कान का लटकन, कान की बाली, फुल्ली सहित चांदी के लगभग एक किलो वजनी 12 नग पायल, 14 जोड़ी बिछिया, हाथ पोश, चांदी की चूड़ी के अलावा नए-पुराने 1, 2, 5, 50 व 500 रुपए के लगभग 3 हजार रुपए, रेड-मी कंपनी का मोबाइल सहित कुल 4 लाख 50 हजार रुपए की चोरी कर ली गई। पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 380, 457 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Loading

Latest News

1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर कोरबा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन अंकुश

1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर कोरबा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन...

More Articles Like This