Sunday, January 25, 2026

टमाटर हुआ खास, मिठाई दुकान के शोकेश बनाई जगह

Must Read

टमाटर हुआ खास, मिठाई दुकान के शोकेश बनाई जगह

कोरबा। देश में महंगाई का आलम यह हैं कि टमाटर अब गरीब की थाली में नही बल्कि मिठाई दुकान के शोरूम में नज़र आने लगे हैं। देश भर में बारिश शुरू होते ही टमाटर के दाम में भारी उछाल आया है और लगातार इसके दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। पहले गांव हो या शहर एक गरीब परिवार को कोई साग-सब्जी न मिले तो टमाटर की चटनी में ही खाना खाकर गुजारा कर लेता था। पर अब तो महंगाई इतनी बढ़ गई कि टमाटर 200 रूपये किलो में बिक रहा है। ऐसे में टमाटर की शान और उसके ठाठ बढ़ गए। उसने अपनी खास जगह बनाते हुए ऐसी छलांग लगाई की कि अब सीधे मिठाई दुकान के शोकेश में महंगी मिठाइयों के बीच नज़र आने लगा है।
कोरबा जिले के एचटीपीएस पश्चिम कॉलोनी परिसर स्थित शॉपिंग सेंटर में संचालित दुकान में जब ग्राहक सामान लेने पहुंचे तो देखा कि मिठाइयों के बीच टमाटर को शोकेश में रखा गया है। ये नज़ारा देखकर कुछ पल के लिए किसी को भी यकीन नही हुआ कि टमाटर को शोकेश में क्यों रखेंगे ? मन की भ्रांति दूर करने सच्चाई जानने संचालक से पूछा गया कि भईया ये टमाटर है या कोई नई किस्म की मिठाई, उन्होंने जवाब दिया ये टमाटर ही है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि अब इस टमाटर की जगह महंगे मिठाइयों के बीच शोकेश में है। लोगों के बीच चर्चा का विषय है कि टमाटर मिठाई दुकान के शोकेश में अपनी जगह बना चुका हैं कहीं ऐसा न हो कि एक दिन सोने की ज्वेलरी शॉप में भी बिकते दिख जाए। देश व प्रदेश में अनाज से लेकर सब्जियों के दाम मे जिस तरह से बेतहाशा वृध्दि हो रही है, उससे आम जनमानस काफी परेशान है। हर परिवार को बढ़ती महंगाई से अतिरिक्त भार पड़ रहा है। कुछ खाद्य सामग्री और मसालों के रेट मे वृध्दि आश्चर्यजनक ढंग से हुई है। टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत मे बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है। महंगाई ने साधारण परिवार की कमर ही तोड़ कर रख दी है। खाने-पीने से लेकर अन्यत्र वस्तुओं में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब एक साधारण परिवार के लिए घर चलना मुश्किल हो गया है।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This