हरदीबाजार कॉलेज में स्ववित्तीय शुल्क समाप्त
कोरबा। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में एमएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्र छात्राओं हेतु 21 नवीन पद स्वीकृत किया गया है। शासन द्वारा महाविद्यालय के विज्ञान समूह के स्नात्तकोत्तर कक्षाओं प्राणीशास्त्र, रसायनशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, भौतिकशास्त एवम् गणित में नियमित पद स्वीकृत किए जाने के फलस्वरूप छात्र छात्राओं से स्ववित्तीय मद में लिए जा रहे शुल्क को समाप्त करते हुए विज्ञान समूह के समस्त स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु वार्षिक शुल्क 1200 से 1400 तक ही निर्धारित किया गया है। बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा एमकॉम में भी 03 पद स्वीकृत होने के कारण स्ववित्तीय शुल्क को समाप्त कर दिया है। अत: छात्र छात्राएं एमएससी प्रथम सेमेस्टर/ बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 10 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं। एमए अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिविज्ञान, समाजशास्त्र एवम् एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में भी सीटें रिक्त है तथा प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राएं ऑनलाइन प्रवेश फार्म भर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।