Friday, March 14, 2025

भाजपा पार्षद दल ने नवनियुक्त आयुक्त से की मुलाकात, ज्ञापन सौपा

Must Read

भाजपा पार्षद दल ने नवनियुक्त आयुक्त से की मुलाकात, ज्ञापन सौपा

कोरबा। भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम आयुक्त प्रतिभा ममगई से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ से स्वागत कर कोरबा आगमन की बधाई प्रेषित की।साथ ही भाजपा पार्षदों ने नगर निगम में ठप पड़े विकास कार्यों से भी आयुक्त को अवगत कराया |आयुक्त ने बारी-बारी सभी पार्षद से उनकी समस्याएं जानी, और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया |इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया, कमला देवी बरेठ, शैलकुमारी राठौर, उर्वशी सुजीत राठौर, धनश्री अजय साहू, प्रभावती सुधार साय चौहान, द्रोपदी वर्मा, भानुमति जयसवाल, पुष्पा कंवर, कविता नारायण राजपूत, पूराइन बाई कंवर, गंगाराम भारद्वाज, नर्मदा लहरे, अजय गोंड, अनीता सुकुन्दी यादव, बुधवार साय यादव, ममता बालीराम साहू, अमित मिंज, फिरत साहू, नारायण दास महंत, नरेंद्र देवांगन, प्रतिभा निखिल शर्मा, विजय साहू, माखन बरेठ, कोमल, नारायण राजपूत, अजय साहू उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This