Wednesday, March 12, 2025

DMF और जमीन रजिस्ट्री में गड़बड़ी, कोरबा जिले में पदस्थ रहे पूर्व के अधिकारियों से ED करेगी पूछताछ

Must Read

DMF और जमीन रजिस्ट्री में गड़बड़ी, कोरबा जिले में पदस्थ रहे पूर्व के अधिकारियों से ED करेगी पूछताछ

कोरबा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में डीएमएफ और जमीन रजिस्ट्री में हुई गड़बड़ी को लेकर ED, कोरबा जिले में पदस्थ रहे पूर्व के बड़े अधिकारियों से पूछताछ करेगी। वही जिले के कुछ बड़े राजनेता ईडी के निशाने पर हैं। वही सूत्रों की माने तो डीएमएफ और जमीन रजिस्ट्री केस में पूर्व कलेक्टर से पहली बार पूछताछ करने की तैयारी है। और होना भी चाहिए? प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यवाही कोरबा जिले में उसी का नतीजा है। विशेष सूत्रों की माने तो कोरबा जिले के दो और बड़े विभाग में भारत सरकार से आए हुए धनराशि में हुई बड़ी गड़बड़ी को लेकर ईडी अपने अधिकारियों के साथ छापा मारने की तैयारी में है। वही पूर्व के उन बड़े अधिकारियों की सांसे थमने जा रही है,जिनके गड़बड़ी की काफी शिकायतें हुई थीं। वही सूत्रों की माने तो ईडी और आयकर विभाग के छापे में भी इसके सबूत मिले हैं। जिससे एक दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ की तैयारी है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में पदस्थ रहे पूर्व कलेक्टरों से विशेष पूछताछ की तैयारी में है ईडी।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This