Tuesday, September 16, 2025

बर्खास्त शिक्षिका के बहाली को लेकर जांच की मांग

Must Read

बर्खास्त शिक्षिका के बहाली को लेकर जांच की मांग

कोरबा। बर्खास्त शिक्षिका राधा कश्यप को किस आधार पर बहाली की गई है इसकी जांच की मांग की गई है। जांच तक शिक्षिका के निलंबन की मांग की गई है। इस संबंध में भारतीय युवा कांग्रेस के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र महामंत्री मुकेश सिंह उसर वर्षा ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राधा कश्यप सहायक शिक्षक है, जो कि शासकीय प्राथमिक शाला गेवरा बस्ती, कटघोरा विकासखण्ड में पदस्थ है। उनको पूर्व में प्रशासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के समय श्रीमती राधा कश्यप द्वारा विवाहित होने के बाद भी कुमारी शब्द का प्रयोग करते हुए 40 वर्ष की होने के बावजूद 36 वर्ष का शपथ पत्र प्रस्तुत करने का दोषी पाया गया था। जिस पर उनको बर्खास्त कर दिया गया था। परंतु वर्तमान डीईओ के द्वारा बर्खास्त को बहाल कर दिया गया, जो कि पूरी तरीके से शासन प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर किया गया है। मांग की गई है कि मामले को त्वरित रूप से संज्ञान में लेकर उक्त शिक्षिका की सेवा समाप्त किया जाए। तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया जाए एवं जांच करके बहाल करने वाले अधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This