Thursday, March 13, 2025

भैंसमा तहसील में हुई सर्वाधिक वर्षा

Must Read

भैंसमा तहसील में हुई सर्वाधिक वर्षा

कोरबा। सावन के दूसरे भाग में जमकर बारिश हो रही है। शुरुआत से ही लगातार हुई बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। जिले के हर तहसील में बारिश हो रही है, लेकिन सर्वाधिक बारिश के मामले में भैंसमा तहसील अभी आगे चल रहा है।
जिले में 01 जून से अब तक 611.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 07 अगस्त तक औसत वर्षा 636.0 मिमी हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील कोरबा में 581.4 मिमी, भैंसमा में 743.5 मिमी, करतला में 609.4 मिमी, कटघोरा में 726.2 मिमी, दर्री में 660.6 मिमी, पाली में 572.2 मिमी, हरदीबाजार में 438.2 मिमी, पोड़ी-उपरोड़ा में 601.0 मिमी एवं पसान में 543.0 मिमी वर्षा हो चुकी है। अब तक सर्वाधिक वर्षा भैंसमा तहसील में दर्ज की गई है।

Loading

Latest News

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी ने प्रेमिका के घर में...

More Articles Like This