कोरकोमा सर्किल में डिप्टी रेंजर हुआ हादसे का शिकार
कोरबा। कोरबा रेंज के कोरकोमा सर्किल में तैनात एक डिप्टी रेंजर हाथी ड्यूटी के दौरान फिसल कर गिर गया और घायल हो गया। उनके पैरों में चोटे आयी है तथा फैक्चर भी गया है। निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद अब वह बैड रेस्ट ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा रेंज के कोरकोमा सर्किल अंतर्गत गेराव व चचिया क्षेत्र में इन दिनों बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। क्षेत्र में मौजूद हाथियों की निगरानी व गस्त के लिए वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें कोरकोमा सर्किल के डिप्टी रेंजर भी शामिल है। डिप्टी रेंजर जब रात में हाथी ड्यूटी में जा रहे थे। तभी वें फिसल कर गिर गए और घायल हो गए । उनके पैरों में चोट आयी है और फेक्चर भी हो गया साथ गए अन्य स्टाफ ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद बेडरेस्ट करने को कहा। डाक्टरों के परार्मश पर वें इन दिनों बेड रेस्ट ले रहे है।