सूने मकान से जेवरात व 50 हजार नगदी की चोरी
कोरबा। चोरों ने बालको क्षेत्र के एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने जेवरात व 50 हजार नगदी की चोरी कर ली है। चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
नेहरूनगर मक्तिधाम के पास नान बाई साहू निवासरत है। जो घरेलू कार्य करती है। 12 अगस्त को प्रात: 7 बजे घर में ताला बंद कर पति श्रीराम साहू के साथ बाराद्वार डुमरपारा अपनी बेटी के पास काम से गये थे। उनका बेटा-बहु नेहरूनगर बालको में रहते हैं। उन्हें घर को देख-रेख के लिए बोली थी। 15 अगस्त की प्रात: 10 बजे मेरा बेटा परस राम साहू ऊर्फ लाला साहू ने फोन कर बताया घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर अंदर में दोनों आलमारी का ताला टूटा हुआ है और आलमारी खुला है। घर अंदर रखे दीवान का सामान बिखरा हुआ था, बडे आलमारी में रखे 50 हजार रूपये व सोने का एक नग छोटा लाकेट, सोने का 04 नग छोटा छोटा मटर दाना, ,सोने का कान का छोटा टाप्स, एक नग पुराना ओरियंट कंपनी का टेबल पंखा पार हो गया था। नान बाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत एफआईआर दर्ज उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।