Wednesday, July 2, 2025

प्लांट में हुआ हादसा, इंजीनियर सहित चार झुलसे, चाकाबुड़ा में संचालित पॉवर प्लांट में हुआ हादसा

Must Read

प्लांट में हुआ हादसा, इंजीनियर सहित चार झुलसे, चाकाबुड़ा में संचालित पॉवर प्लांट में हुआ हादसा

कोरबा। चाकाबुड़ा में संचालित एसीबी पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ। बायलर फटने की घटना में इंजीनियर सहित चार लोग झुलस गए हैं, जिन्हेंं आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया। वहीं हादसे का कारण स्टीम कोयला गिरने की भी चर्चा बनी रही। हालांकि प्रबंधन की ओर से हादसे को लेकर अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। सूत्र बताते हैं कि दीपका क्षेत्र के चाकाबुड़ा में संचालित एसीबी पावर प्लांट दीपका कसाईपाली 270 एम डब्ल्यू में बायलर फटने से यह हादसा हुआ है। जिसमें 4 मजदूरों के झुलसने से अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही। 3 लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी 2 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में इंजीनियर राजू साहू, ऑपरेटर प्यारेलाल पटेल, हेल्पर अजय तिर्की व आदित्य कुमार घायल हुए हैं।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This