Wednesday, March 12, 2025

कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर जाम के बीच भारी वाहन पलटा, आवागमन में लोगों को हुई भारी परेशानी

Must Read

कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर जाम के बीच भारी वाहन पलटा, आवागमन में लोगों को हुई भारी परेशानी

कोरबा। कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिस वजह से इस मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है। जाम के बीच बीती रात सर्वमंगला चौक से महज कुछ दूरी पर कोयले से भरी एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे राहगीरों की परेशानी बढ़ी रही। बरमपुर मोड़ से सर्वमंगला चौक तक भारी वाहन चालक एक नया ट्रांसपोर्ट नगर बसा चुके हैं। ऐसे में चार पहिया एवं दुपहिया वाहन चालक हर दिन यहां पर जाम में फंस रहे हैं। लोगों ने बताया कि बरमपुर से लेकर सर्वमंगला चौक तक एक ओर की सडक़ पर एकतरफा 3 लाइन लगा कर भारी वाहन 24 घंटे खड़े रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ भी ट्रेलर लाइन लगा कर खड़े हो रहे हैं। कुछ कोयला दलाल यहां ट्रकों को खड़ा करा कर बिल्टी, गेट पास बना रहे हैं। वहीं कुछ तिरपाल लगवा कर सील मोहर भी लगवा रहे हैं। ऐसे में कई घंटों तक ट्रक सडक़ों पर खड़े हो रहे हैं, जिससे आम लोगों को सडक़ से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे कुसमुंडा से कोरबा जा रहे एक कार चालक ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें जाम की स्थिति साफ नजर आ रही है। वहीं एक ट्रेलर भी बीच सडक़ में पलटा हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में लोगों ने कहा कि अच्छा हुआ जो हुआ क्योंकि ट्रेलर चालक बहुत मनमानी करते हैं। प्रशासन को भी आम लोगों की चिंता नहीं है। इस सडक़ पर लगातार हादसे हो रहे हैं। प्रशासन भी अनजान बना हुआ है।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This